शाहजहांपुर के ग्राम सिहोरा के पास पूरनपुर रोड पर सोमवार दोपहर एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर संख्या WB 23 D 1321 रुद्रपुर से मैगी लादकर श्रीरामपुर, कोलकाता जा रहा था। गनीमत रही कि समय रहते चालक और परिचालक बाहर निकल आए और कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के मुताबिक कंटेनर को चालक रामविलास यादव (54) पुत्र रामकृपाल निवासी डलोखर, थाना लगनिया के रहने वाले है।