गुरुवार शाम करीब 5 बजे जानकारी मिली कि चार दिन पूर्व गायब हुए नौनिहाल गांव निवासी एक नवयुवक का शव *मोहनगंज* कोतवाली क्षेत्र के अरियावा गांव के पास नाले में मिला। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है।