फ़िरोज़ाबाद के कोटला फरिहा रोड पर तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन नें बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हुआ है। राहगीरों नें एम्बुलेंश की मदत सें घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालात बेहद नाजुक होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। घायल का नाम अबनीश निवासी ककरऊ एलान नगर का बताया जा रहा है।