बाराबंकी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं। धनोखर चौराहा स्थित बाजार में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का निर्माण और सजावट का कार्य चल रहा है। शिल्पकार अनुज गुप्ता सोमवार करीब 11 बजे बताया कि भगवान की मूर्तियों को सजाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह कार्य उन्हें आनंद और मानसिक शांति देता है। साथ ही यह उनकी आजीविका का साधन भी है।