Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Jun 23, 2025
झरिया में बिजली की समस्या को लेकर झरिया के व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, स्वरूप कुमार बख्शी से मुलाकात कर झरिया में घोर बिजली संकट, बार-बार ट्रांसफर खराब होना, जंफर कटना तथा जर्जर तारों को बदलने , जैसे समस्या को लेकर अवगत कराया , वहीं विद्युत अधिकारी ने 3 महीने में सभी बिजली की समस्या दुरुस्त ने की बाते कही है