कटारी में आकाशीय बिजली से दहशत: दो पेड़ और खेत का छप्पर जला, बड़ा हादसा टला 31 अगस्त रविवार सुबह तड़के लगभग 4 बजे जामों थाना क्षेत्र के कटारी ग्रामसभा स्थित उपाध्याय का पुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अचानक हुई तेज गर्जना के साथ जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते गांव के दो बड़े पेड़ और खेत में बना एक छप्पर जलकर राख हो गया।