मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी अपील पत्र की प्रति जलाकर संयुक्त छात्र संगठनों ने शुक्रवार को विवि गेट पर आक्रोश प्रकट किया। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा, परिणाम और प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिल रहे हैं। अधिकारी निष्क्रिय बने हुए हैं और परिसर में बिचौलियों का वर्चस्व है।