लगातार बारिश में जल भराव के कारण पानीपत क्षेत्र यमुना से सटे गांव में डायरिया के साथ डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है विभाग ने रविवार सुबह 11:00 बजे बापौली और सनौली सीएससी में पर्याप्त दवा पहुंचने के साथ ही चिकित्सक दल को तैयार कर दिया है सीएमओ डॉक्टर विजय मालिक भी बापौली सीएससी का निरीक्षण कर चुके हैं।