कर्वी के चक जाफर गांव में आज मंगलवार की सुबह 8:30 बजे सर्प दंश से महिला सुमन देवी पत्नी प्रमोद की हालत बिगड़ गई। परजिनों ने बताया कि सुमन घर में रखे कंडे निकाल रही थी, तभी सुमन के हांथ में सर्प ने डस लिया। वहीं पर परिजनों ने सुमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सुमन का इलाज किया जा रहा है।