देवीपुर प्रखंड के बहरवा टीला गांव में आज मंगलवार को करीब 4:00 बजे शाम में मनसा पूजा बड़े धूमधाम से की गई इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भक्ति सुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजार्चना की वहीं देर रात मनसा मां की प्रतिमा को बेदी पर विराजमान कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई एवं बकरे की बलि दी गई जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष भादो मास में यहां वार्षिक प