शुक्रवार को दिन के लगभग 2:30 बजे डी ए वी पब्लिक स्कूलसीसीएल एनटीएस बरकाकाना मेंडी ए वी स्पोर्ट्स कि मुकके बाजी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का भबय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल के स्वागत के साथ हुआ। एनसीसी कैडेट ने उन्हें गरिमा पूर्ण ढंग से एसकोर्ट किया। बैज आरती तिलक व टोपी से पारंपरिक स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।