मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के सुरदा खदान से ताम्र अयस्क लेकर मुसाबनी नम्बर 03 स्थित कंसन्ट्रेटर प्लांट और फिर मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट से पिसा हुआ ताम्र सांद्रण मऊभण्डार स्थित एचसीएल कंपनी के इंडियन कॉपर काम्प्लेक्स प्लांट में पहुंचाया जाता है। इस दौरान इन वाहनों के अनियंत्रित और ओवरलोड चलने से टाऊनशिप के लोगों पर खतरा मण्डरा रहा है।