मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गंगा घाट पर एक दिन पूर्व डूब कर मरे महिनावा गांव के रहने वाले युवक अमन का शव बरामद कर लिया गया है। शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक का शव शुक्रवार की दोपहर 3:21 के करीब बरामद की गई। मृतक युवक के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।