देश भर में आज मुस्लिम समाज ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी ओर परतापुर में भी शुक्रवार दोपहर 12 बजे जुलुस निकाल कर हर्षोउल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। मुस्लिम समाज द्वारा गढ़ी की जामा मंजिद से होते हुए गढ़ी सदर बाजार, पीपली व राव सर्कल होते हुए वापस मज्जिद में पहुचे, जहा देश मे अमन चैन की दुआ की गई।