बैठक में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अगस्त माह में जारी विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डी ग्रेड में आने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग की लंबित शिकायतें अधिक होने के कारण नाराजगी व्यक्त कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।