कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में पतरघट थाना में चार लोगों एवं पस्तपार थाना में तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराया है। कनीय अभियंता स्वराज आंनद ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापामारी दल का गठन किया। जिसमें उनके साथ बंतोष कुमार सहायक अभियंता (एस.टी.एफ) सहरसा, राजकुमार सिंह कणीय सारणी प