जिलेभर में गणेशोत्सव का शुभारंभ आस्था और उल्लास के बीच धूमधाम से हो गया है। देर रात तक भगवान गणेश की प्रतिमाओं का आगमन चलता रहा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी की चमक और भक्ति गीतों पर थिरकते युवाओं ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। हर गली-चौराहे पर "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से शहर गूंज उठा। श्रद्धालुओं का जनसैलाब देर रात तक सड़कों पर उमड़ता रहा।