सोमवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना टांडा की पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक और जातिगत भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रामपुर पुलिस को रविवार को 'एक्स' के माध्यम से एक इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना टांडा में मामला दर्ज किया।