युवक की सनक रील बनाने के लिए झांसी के किले की 100 फिट ऊंची दीवार पर चढ़ा, वीडियो वायरल आपको बतादे झांसी में एक युवक की रील बनाने की सनक जानलेवा होने से बच गई। वह झांसी के किले की ऊंची दीवार पर काफी देर तक चढ़कर रील बनवाता रहा। इस दौरान किले की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों का इस ओर ध्यान तक नहीं गया।दरअसल 100 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर चढ़ा ।