लखना में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। बिजली वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ बकेवर संत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार देरशाम 5बजे कार्रवाई की गई।जेई लखना रामसेवक राही ने अपनी टीम के साथ पचपेड़ा मोहल्ला और बेरीखेड़ा रोड पर चेकिंग की। इस दौरान लाइनमैन अमित कुमार, कल्लू यादव, मौजूद रहे।