अमेरिका से डिपोर्ट होकर गांव कालराम का आकाश आ चुका है। लेकिन घरौंडा के अरुण पाल का कोई आता पता नहीं है। घरौंडा का 24 वर्षीय अरुण पाल भी अपनी आधा एकड़ जमीन बेचकर 14 महीने पहले अमेरिका गया था वह भी आकाश के साथ ही 25 जनवरी को अमेरिका में इंटर कर गया था अरुण ने करीब 45 लख रुपए खर्च किए थे उसके पिता मजदूरी करते हैं और भाई भी प्राइवेट जॉब करता है। वीरवार रात 11