करड़ा थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में बंधक बने मेघाराम को दो घंटे में मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जिस गाड़ी में अपहरण किया गया उस कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चाटवाड़ा निवासी मेघाराम कलबी को सेवाड़ा निवासी भगाराम कलबी ने अगवा कर बंधक बना लिया है। साथ ही आरोपी ने मारपीट कर फिरौती की भी मांग की।