डीह ब्लॉक के निगोही गांव जाने वाला खड़ंजा मार्ग बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुआ, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल। 4:9:2025 को 5:00 शाम से निगोही गांव में खड़ंजा मार्ग बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने की तसवीरें ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर डाली। तसवीरें वायरल होने के बाद जनप्रतिनिधियों पर उठ रहे सवाल। फिरहाल सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही तसवीरें ।