बोलबा लेटाबेड़ा के पास स्कूटी से गिरकर स्कूली छात्र प्रिया घायल हो गई ,घटना सोमवार की शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है । बताया गया कि वह स्कूटी चलाना सीख रही थी इसी दौरान नियंत्रण होकर गिरी और चेहरे एवं घुटने में चोट लगी और घायल हो गई ।फिलहाल सदर अस्पताल सिमडेगा में उसकी इलाज चल रही है