बाबा रामदेव जी के भजन संध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। कार्यक्रम अनावना गांव में चल रहे भंडारे के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था। भजन गायन में नंद किशोर रूण ने भजनों की अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं, जैसे 'खम्मा खम्मा जी बाबा री' और 'रण में चल्या रे रामापीर", जिनसे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी।