मध्यप्रदेश के जबलपुर कला निकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज आज उस समय जंग का मैदान बन गया जब एमपीएसयू और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कॉलेज के अंदर बेसबॉल, लाठी डंडे और रॉड से एक दूसरे पर हमले किए। हमले में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।