सीकर जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस डिपो के पास कच्ची बस्ती के घुमंतू और अर्ध घुमंतु लोगों ने मंगलवार को मकानो की संख्या अलग-अलग करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। मंगलवार शाम 4:00 बजे ज्ञापन देने आए कच्ची बस्ती के लोगों ने बताया कि मकानो की एक ही संख्या होने के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।