पाली के मंठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह परिसर में विभिन्न आउट सोर्स,ठेकेदारों द्वारा नियोजित ठेका श्रमिको का कार्य स्थल पर मोबाइल फोन वर्जित किया गया है।जिसके आदेश HK त्रिपाठी मुख्य अभियंता,उत्पादन संजय गांधी ताप विद्युत गृह ने जारी किया है। इस आदेश के बाद ठेकेदार सहित कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों में खलबली मची हुई।