शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे साहू समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग, तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी का मामला महासमुंद के तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू की गिरफ्तारी को लेकर साहू समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाज ने TI हितेश जंघेल को पद से हटाने की मांग की। समाज का आरोप है कि क्षेत्र में 40 सालों से देह व्यापार चल रहा है।