टिहरी जनपद के गजा तहसील कार्टून और घर गांव के ग्रामीणों ने भू माफी के द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्द करने पर रोक लगाने को लेकर में ज्ञापन सौंपा। गजा की निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती भी दौरान मौजूद रही। इस दौरान उन्होने कहा की बाहरी लोग जमीन की खरीद-फरोख्द कर रहे हैं। उन्होने कहा की अगर जमीनों की खरीद फरोख्द करने मे रोक नही लगी तो आन्दोल किया जायेगा।