श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति (रजि.) द्वारा सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम खैर रोड, अलीगढ़ पर 29 अगस्त से 10 दिवसीय विराट मेला देवछट- 2025 का आयोजन 7 सितंबर तक किया जा रहा है। इस बार का मेला देवछट बहुत ही भव्य रूप के साथ गौरव शाली होगा।मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया।