नेपाल हिंसा में फंसे उदयपुर के 35 लोग, भाजपा नेता अनिल सिंघल का परिवार भी शामिल नेपाल में भड़की हिंसा के बीच उदयपुर के 35 से अधिक यात्री, जिनमें भाजपा नेता अनिल सिंघल और उनका परिवार भी शामिल है, पोखरा के एक होटल में फंसे हुए हैं। यात्रियों ने बताया कि आगजनी और उपद्रव के चलते बाहर निकलना खतरनाक है।