कपासन में बारिश की कामना को लेकर 12 गांवों के लोगों ने जाखड़ माता मंदिर पर किया धार्मिक अनुष्ठान,व्यापारियों ने आधा दिन बाजार बंद रखा।अपर्याप्त बारिश को लेकर स्थानीय लोगों ने विशेष धार्मिक आयोजन किया। रविवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद एक बजे तक अनुष्ठान हुए।राजेश्वर सरोवर की पाल पर स्थित जाखड़ माता माता मंदिर में सामूहिक यज्ञ हवन हुए।