रुपईडीहा के व्यापारियों का प्रमुख व्यापार नेपाली ग्राहकों पर निर्भर है 95% व्यापार नेपाल के ग्राहकों द्वारा ही संचालित होता है नेपाल में हुए प्रदर्शन के बाद में राष्ट्रीय और सांस्कृतिक पर्व दशहरा में भी नेपाली जिले बांके बर्दिया डांग सुर्खेत दैलेख जुमला हुमला जाजरकोट रूकुम से आने वाले ग्राहक के समय बाजार नहीं आ रहे हैं जिससे व्यापारी काफी निराश है।