पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के कुमौड़ गांव का ऐतिहासिक हिलजात्रा आगामी 5 सितंबर कों हिना तय किउअ गया है। दिनांक 26 अगस्त मंगलवार 12 बजे कुमौड़ गांव में मुखौटो कों रंगने का कार्य शुरू किया गया। आयोजकों ने बताया की 5 सितंबर कों सांय 4 बजे से हिलजात्रा का आयोजन किया जायेगा।