संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानि मंगलवार 1 बजे एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाएँगे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आने वाले दिनों में किसान धरना भी देंगे।