कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिता गांव में शुक्रवार की रात अचानक राजू राम का घर भारी बारिश के बीच ध्वस्त हो गया। घर के गिरने से अंदर सो रहे पत्नी 13 वर्षीय पुत्र अनीश बाड़ा और 11 वर्षीय कार्तिक राम घायल हो गए। घटना के बाद सभी घर के अंदर फंस गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास को लोग जमा हुए और मदद करते हुए चारों को घर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।