शिवाड़ चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि टापूर गांव निवासी मनभर (45) पत्नी जयसिंह तालाब में भैंसो को पानी पिलाने गई थी। जहां पर पैर फिसलने से तालाब में डूब गई।जहां सड़क किनारे से जा रहे दो ग्रामीण सज्जन गोस्वामी और राजेन्द्र योगी ने तालाब में कूदकर महिला को बाहर निकाला और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद महिला को शिवाड़ के सरकारी अस्पताल में