ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल के अंतर्गत मंगलवार को नगर के एक होटल सभागार में बच्चों की कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में 80 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। शाम करीब 05 बजे आयोजकों ने बताया कि बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता पांच वर्गो में संपन्न हुई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।