सरस्वती शिशु विद्यालय परिसर अड़ोखर तहसील मेहगांव में मंगलवार को लगभग 4 बजे युवा संगम(रोजगार अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार)मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कन्या पूजन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।युवा संगम रोजगार मेला में 450 युवाओं ने पंजीयन कराया एवं 24 कंपनियों द्वारा युवाओं को साक्षात्कार कर 228 युवाओ को रोजगार का अवसर दिया