नौतन थाना अंतर्गत नौतन बाजार पॉवर हाउस के पीछे शॉट्सर्किट से गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे मोहम्मद हसीस हवारी के झोपडी में शर्ट शर्कीट से आग लग गई काफी प्रयास के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा बुझाया गया। अग्निशमन के कर्मी रवि रंजन कुमार, वीरेश कुमार, निशु कुमारी के द्वारा आग पर काबु पाया गया।