फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बिंदकी-जोनिहा मार्ग के छीछा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कामता उम्र 45 वर्ष निवासी दूलापुर थाना ललौली तथा उसी बाइक में सवार कैलाश उम्र 20 वर्ष निवासी फरीदपुर चौकी जोनिहा की मौत हो गई। जबकि उसी बाइक में सवार मृतक कैलाश का पिता पुत्तन उम्र 42 वर्ष गंभीर घायल हो गया।