बांका टोला में हाथी का आतंक, महिला बाल-बाल बची इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बभनी गांव के बांका टोला में बीती रात हाथी के हमले से एक महिला की जान बाल-बाल बची। झुंड से बिछड़ा हाथी गांव में घुस आया और स्थानीय निवासी फूलो देवी (पति – मणिलाल मांझी) के कच्चे मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।