आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर झांकियां का कारवां निकालना है इस मौके पर कलेक्टर ने झांकी में शामिल वाहनों पर लगे डीजे और स्पीकर अधिक पाए गए थे उन पर भी कार्रवाई की है कलेक्टर आशीष सिंह शनिवार 1 बजे झांकी मार्ग पर पहुंचे और वहां पर मौजूद वाहनों पर क्षमता से अधिक स्पीकर पाए जाने पर स्पीकर के वायर भी कटवा दिएकलेक्टर ने डीजे वाहन चालकों को पहले ही हिदायत दे दी थी