सूरतगढ़ के वार्ड-4 में शुक्रवार शाम एक घर में शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई। इससे घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा पीजी कॉलेज के पीछे उनके मकान में घटित हुआ। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से परिवार को काफी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।