शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील क्षेत्र के बामौर डामरौन के रहने वाले इमरत लाल जाटव पुत्र रामदास जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली ऑफिस भौंती में फाइल जमा की थी। जिसके बाद लाइनमैन द्वारा उससे रिश्वत मांगने पर उसके द्वारा 5 हजार रुपए लाइनमैन को दे दिए गए। पर फिर भी उनका कनेक्शन नहीं किया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने JE से की