सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव निवासी ददन यादव उर्फ मजनू यादव 2011 में चंदा देवी से भागकर शादी किया था जिससे पति-पत्नी से दो पुत्र सम्राट और विराट थे फिर ददन यादव दूसरी औरत से शादी किया तो शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे चंदा देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को आरा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ पोस्मार्टम किया गया।