सिमरी बख्तियारपुर में गुरुवार को बीजेपी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का मिला-जुला असर देखन ले को मिला। शहर के मुख्य बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन चौक से डाकबंगला चौक तक अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि रानीबाग बाजार पूरी तरह खुला रहा। बीजेपी नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बंद को प्रभावी बनाने में जुटे रहे।