इन दिनों सदर अस्पताल में सुविधाओं और संसाधनों के आभाव की वजह से लगातार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक मामला गुरुवार को दिन के 11:00 बजे सामने आया है। यहां स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से काफी देर तक प्रसूता को ऑटो पर ही रखा गया। स्वजन द्वारा अस्पताल के चारों ओर स्ट्रेचर की खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला।