गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ डीटीपी इन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार की सुबह खांडसा रोड पर एक और अभियान चलाया। सुबह 6 बजे शुरू हुए इस अभियान में 40 से अधिक रेहड़ियों को हटाया गया और बुलडोजर की मदद से उन्हें तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई सोमवार देर शाम की गई कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें डीटीपी आरएस बाठ की अगुवाई में 3 दर्जन से ज्यादा रेहड़ियों को हटाया गया था।